Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में 90 सीटों पर आज हो रहा मतदान, 1031 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
- byShiv
- 05 Oct, 2024

इंटरनेट डेस्क। हरियाणा में आज नई सरकार के चयन के लिए प्रदेश की जनता मताधिकार का प्रयोग कर रही है। जी हां हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग की जा रही है। प्रदेश में एक ही फेज में 90 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। बता दें की हर जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। इस चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भूतपूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की विनेश फोगट के अलावा जेजेपी के दुष्यंत चौटाला समेत कुल 1031 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है।
हरियाणा में मतदान जारी
बता दें की 90 सीटों पर जारी मतदान में आज प्रदेश के 2 करोड़ से ज्यादा वोटर्स मतदान करेंगे। सत्तारूढ़ बीजेपी राज्य में जीत की हैट्रिक लगाने की उम्मीद कर रही है, जबकि कांग्रेस एक दशक बाद वापसी की उम्मीद कर रही है। इस चुनाव में मुख्य रूप से बीजेपी, कांग्रेस, आप, इनेलो-बसपा और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी शामिल हैं।
मोदी और खड़गे ने की मतदान की अपील
बता दें की हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच पीएम मोदी से सभी से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, आज हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान हो रहा है, मेरी हरियाणा के छत्तीस बिरादरी समेत सभी लोगों से अपील है कि वोट जरूर डालें। आपका एक वोट हरियाणा को खुशहाली और समाजिक न्याय के पथ पर ले जाएगा। वोट डालने से पहले ये याद रखें कि पिछले 10 वर्षों में प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, पेपर लीक, गांवों और शहरों की बदहाली, पहचान पत्र में धांधली, महिला असुरक्षा, सामाजिक भेदभाव और आर्थिक असमानता के अलावा हरियाणा को कुछ नहीं मिला है।
pc- jansatta