Haryana: सुहागरात से पहले ही बिखर गए दूल्हे के अरमान, दुल्हन ने दिखा दिया दूल्हे को कुछ ऐसा कि रह गया खड़ा का खड़ा...
- byShiv sharma
- 28 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। हरियाणा के पानीपत में एक ऐसी घटना सामने आई जिसे जानकर हर कोई हैरान है। इतना ही नहीं जब घर वालों को घटना के बारे में पता चला तो लोगों के कान खड़े हो गए। जी हां यहां एक शादी के दौरान एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर फेरों से पहले ही एक सज-धजकर तैयार बैठी दुल्हन फरार हो गई। घटना के बाद शादी वाले घर में हड़कंप मच गया। इस दौरान बारातियों में हलचल मच गई, हालांकि बाद में एक दूसरी लड़की को शादी के लिए तैयार किया गया और फिर यह शादी हुई।
क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दरअसल, पानीपत के मतलौडा थाना पुलिस क्षेत्र का यह मामला है। यहां पर एक गांव में शादी के दौरान फेरों से कुछ घंटे पहले दुल्हन फरार हो गई। जैसे ही परिवार के साथ साथ बारातियों को पता चला तो सबके होश उड़ गए। परिजनों ने एक रिश्तेदार की लड़की के साथ दूल्हे के फेरे करवाए और उसके साथ विदा किया। हालांकि, बाद में परिजनों ने थाना मतलौडा में शिकायत देकर पड़ोस के ही मां-बेटे पर आरोप लगाए हैं।
कब की हैं घटना
जानकारी के अनुसार, बुधवार की यह घटना है, शख्स ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार को उसकी लड़की की शादी थी, गांव में बरात आ गई थी और फेरों की तैयारी कर रहे थे उनको पता लगा कि उसकी लड़की घर पर नहीं है, उसके न मिलने पर परिजनों के हाथ पांव फूल गए, उधर, दुल्हा भी शादी की उम्मीद में इंतजार कर रहा था, लेकिन कुछ देर के लिए वह भी मायूस हो गया। लड़की के परिजन जब कमरे में देखने के लिए गए तो वहां पर युवती नहीं थी।
pc-youtube