Hathras incident: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहुंचे हाथरस पीड़ितों से मिलने, परिजनों से कर रहे मुलाकात
- byShiv sharma
- 05 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। हाथरस में बुधवार को भोले बाबा के सत्संग मेें भगदड़ से 121 लोगों कि मौत हुई थी। इस कांड के बाद से बाबा अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं और खुद ने एक पत्र लिखकर साफ कह दिया हैं की जिस समय ये घटना हुई उस समय मैं वहां से निकल चुका था। इतना ही नहीं बाबा ने अपनी और से वकील भी नियुक्त कर दिया है। इधर घटना के एक दिन बाद राहुल गांधी भी आज हाथरस पहुंच चुके है।
राहुल पहुंचे हाथरस
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अलसुबह ही शुक्रवार को हाथरस की भगदड़ में जान गंवाने वाले पीड़ितों के घर पहुंचे। यहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा राहुल गांधी सुबह करीब 7 बजे अलीगढ़ के पिलखना पहुंचे। यहां वह हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मिले। इसके बाद वह हाथरस में नवीपुर खुर्द, विभव नगर स्थित ग्रीन पार्क पहुंचेंगे, जहां वह और लोगों से मुलाकात करेंगे।
पुलिस ने की कार्रवाई
वहीं हाथरस भगदड़ मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अब तक इस घटना में आयोजन समिति से जुड़े छह सेवादारों को गिरफ्तार किया गया। वहीं इस घटना के मुख्य आयोजक-मुख्य सेवादार की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। गिरफ्तार लोगों ने बताया है कि बाबा के चरण रज लेने से काफी कष्ट दूर हो जाते हैं। वहीं आईजी ने बताया कि मृतकों की संख्या 121 है। सभी शवों की पहचान हो गई है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
pc- hindustan