Hathras Satsang Case: जान ले आप भी कौन हैं हाथरस सत्संग कांड वाला भोले बाबा, खाकी वर्दी छोड़ अब रहता हैं सफेद सूट में.....
- byShiv sharma
- 03 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 116 लोगों की मौत हो गई। ऐसे में इन मौतों का जिम्मेेदार कौन हैं ये सबसे बड़ी बात है। सबसे बड़ी बात तो यह भी हैं जो लोग इस सत्संग में गए थे वो किस बाबा के लिए गए थे और वो कौन हैं ये जानना जरूरी है। इसका कारण यह हैं कि बाबा की वजह से ही इन लोगों की मौत हुई हैं और यही बाबा अब गायब है। 116 लोगों की मौत देखकर भी इस बाबा का दिल नहीं पसीज रहा है।
कौन हैं ये बाबा
जानकारी के अनुसार सूरजपाल सिंह उर्फ साकार हरि बाबा उर्फ भोले बाबा कासगंज जिले के पटयाली का रहने वाला है। 17 साल पहले पुलिस कांस्टेबल की नौकरी छोड़ सूरजपाल सत्संग करने लगा। वह आम साधु-संतों की तरह गेरुआ वस्त्र नहीं पहनता। अधिकतर वह महंगे चश्मे, सफेद पैंट-शर्ट पहनता है। गरीब और वंचित तबके के लोगों के बीच इसकी लोकप्रियता है।
तीन राज्यों में हैं ज्यादा अनुयायी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में इस आरोपी बाबा के लाखों अनुयायी हैं। बाबा ने अपने पैतृक गांव बहादुरनगर में बड़ा आश्रम बना रखा है, जहां हर महीने के पहले मंगलवार को सत्संग होता है। बाबा आश्रम में हो या न हो, भक्तों का हुजूम लगा रहता है। पुलिस पृष्ठभूमि के चलते बाबा पुलिस के हर तौर-तरीकों को जानता है। इसी से उसने वर्दीधारी स्वयंसेकों की लंबी-चौड़ी फौज भी खड़ी कर रखी है। नारायण साकार हरि यानी भोले बाबा का बसपा सरकार में डंका बजता था। बसपा सरकार में भोले बाबा लाल बत्ती की गाड़ी में सत्संग स्थल तक पहुंचते थे। उनकी कार के आगे आगे पुलिस एस्कॉर्ट करते हुए चलती थी।
pc- rajasthan tak,updateyouth.com, www.uttamhindu.com