Health Tips: पोहा का नाश्ता करने से मिलते है गजब के फायदे, जान ले आप भी

इंटरनेट डेस्क। आपको सुबह के समय नाश्ते में अगर तली भूनी चीजे मिल जाए तो आपका पूरा दिन खराब हो जाता है। लेकिन आपको अगर खाने में सुबह के समय पोहा मिल जाए तो फिर आपको मजा आ जाएगा। ऐसे में आपको बता रहे हैं की आप अगर पोहा खाते हैं तो आपको क्या स्वास्थ्य लाभ होगा।

जल्दी पचता है
एक तो पोहा खाने में हल्का होता हैं और पचता भी जल्दी है। सुबह के नाश्ते के लिए यह एक बड़ी स्वादिष्ट डिश है। यह एकदम हल्का नश्ता है, जो आसानी से पच जाता है और आपके पाचन तंत्र को स्वस्थ भी रखता है।

डायबिटीज में
इसके अलावा आपको अगर डायबिटीज हैं तो पोहा फाइबर और आयरन से भरपूर होता है। ऐसे में शुगर के मरीज के लिए फायदेमंद होता है। जिन लोगों को डायबिटीज है वो नाश्ते में पोहा का सेवन कर सकते है।

pc- palpalindia.com