Health Tips: आप भी करेंगे मेथी दाने का सेवन तो बुढ़ापे में भी रहेंगे जवान, जान ले खाने के फायदे
- byShiv sharma
- 14 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। आज के समय में हर कोई इंसान बुढ़ापे तक स्वस्थ और हट्टा कट्टा रहना चाहता हैं, और चाहता हैं कि उसको मधुमेह, हृदय रोग, जॉइंट पैन जैसी बीमारिया ना लगे। तो उसको मेथी दाने का रोज़ाना सेवन करना चाहिए। मेथी दाने का सेवन करने से आपको कई बीमारियों से राहत मिलती हैं और साथ ही साथ आराम भी।
सुबह खाएं
आपको आयु के अनुसार मेथी दाने लेकर धीरे-धीरे खूब चबा-चबाकर रोजाना प्रात खाली पेट, या शाम को पानी की सहायता से सेवन करने चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति सदैव निरोग और चुस्त बना रहेगा और मधुमेह, जोड़ों के दर्द, रक्तचाप नहीं होगा।
पाचन तंत्र
मेथीदाना को खाने से पाचन तंत्र दुरस्त रहता हैं। इससे पेट और आँतों की जलन और सूजन आदि में आराम मिलता है। इसके नियमित रूप से सेवन करने से पेट और आँतों के अल्सर में आराम मिलाता है। इसमे पाए जाने वाले घुलनशील फायबर से कब्ज में भी आराम रहता है।
pc- tv9