Health Tips: आप भी करेंगे कच्चे पपीते का सेवन तो मिलेंगे आपको भी ये गजब के फायदे

इंटरनेट डेस्क। आपको भी अगर पपीता खाने का शौक हैं और आप भी अगर पका हुआ पपीता खाते हैं तो यह आपके लिए बड़े ही काम की चीज है। लेकिन क्या आपको कच्चा पपीता पसंद है। अगर हां तो फिर आज आपको बता रहे हैं कि कच्चा पपीता खाने से क्या फायदा होता है। कच्चे पपीते को भी बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। कच्चा पपीता पाचन दुरुस्त रखता है, प्रोटीन को अमीनो एसिड में बदलता है, कब्ज और मितली से राहत दिलाता है।

पीलिया
अगर आप पपीता का सेवन करते हैं तो यह पीलिया में भी बड़ा ही फायदेमंद है। पीलीया में कच्चा पपीता काफी गुणकारी साबित होता है। पीलिया में हर तीन घंटे में आधा गिलास पपीते का जूस पीने से आराम मिलता है। 

बॉवेल मूवमेंट में सुधार
कच्चा पपीता में एंटी पैरासिटिक और एंटी अमेबिक होता है, जिससे पाचन के साथ बॉवेल मूवमेंट में सुधार होता है साथ ही कब्ज से राहत मिलती है। इसके सेवन से अपच, एसिड रिफ्लक्स, अल्सर, सीने में जलन से फायदा मिलता है।

pc- live up web