Lifestyle
Health Tips: आपको भी हैं गर्दन और सिर का दर्द तो फिर नहीं करें नजरदांज, हो सकती हैं ये खतरनाक बीमारी
- byShiv
- 17 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। आपको भी अगर गर्दन में दर्द रहता हैं या फिर सिर में दर्द रहता हैं तो इसके कई कारण हो सकते है। लेकिन इस दर्द को नजरअंदाज करने की गलती न करें। क्योंकि ये सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस या नेक सर्वाइकल का संकेत हो सकता है। ऐसे में चलिए जानते हैं सर्वाइकल पेन क्या होता है और लक्षण क्या है।
क्या हैं सर्वाइकल पेन
सर्वाइकल पेन हड्डियों से जुड़ा दर्द है, जिसकी वजह से गर्दन, कंधे, रीढ़ की हड्डी और कमर में दर्द-अकड़न महसूस हो सकती है।
सर्वाइकल पेन के लक्षण
गर्दन में तेज दर्द और अकड़न, जिससे गर्दन मूव करने में परेशानी होना
गर्दन में सूजन और दर्द
हाथ-पैर में झुनझुनी
गर्दन घुमाने में आवाज आना
हाथ, बाजू और उंगलियों में कमजोरी
सिरदर्द
जी मिचलाना
गर्दन, कमर या कंधे में बेतहाशा दर्द
pc- jagran
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [abp news]