Health Tips: आपको भी दिख रहे हैं अगर ये संकेत तो समझ ले की बढ़ रहा हैं आपका कोलेस्ट्रॉल
- byShiv sharma
- 09 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। आज के समय खान पान और काम करने के तरीकों और फिर बाहर के फास्ट फूड ने लोगों की हेल्थ को बिगाड़ के रख दिया है। लोगों को कई तरह की बीमारिया घेरने लगी हैं और इनमें से ही एक हैं कोलेस्ट्रॉल। जो अभी अधिकतर लोगों में देखने को मिल रहा है। बढ़ा हुआ बेड कोलेस्ट्राल वैसे भी हार्ट हेल्थ के लिए हमेशा से ही घातक रहा है। ऐसे में जानते हैं की कोलेस्ट्राल बढ़ने पर आपको क्या संकेत मिलते है।
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण
ज्यादा पसीना आना
गर्मियों का मौसम हैं और ऐसे भी पसीने आना आम बात हैं, लेकिन इसका सामान्य से अधिक आना बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल की तरफ ही संकेत करता है।
पैरो में दर्द का बने रहना
इसके साथ ही अगर बिना किसी कारण के भी आपके पैरो में दर्द रहता हैं तो यह भी कोलेस्ट्रॉल की तरफ ही संकेत करता है। इसे बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। ये दर्द अगर लगातार बना हुआ है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
सीने में दर्द होना
सीने में में दर्द की समस्या बनी रहती हैं तो इसका कारण गैस भी होता है। लेकिन कई बार ये बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल की वजह से भी होता है। इसलिए सीने में होने वाले दर्द को हल्के में न लें।
pc- webdunia