Health Tips: आप भी सांस की बीमारी से हैं परेशान तो इन चीजों से बना ले दूरी, नहीं तो हो जाएंगे....

इंटरनेट डेस्क। सांस से जुड़ी बीमारी फेफड़ों और श्वसन तंत्र के अन्य भागों को प्रभावित करती है। इस बीमारी का संक्रमण, तम्बाकू धूम्रपान, या सेकेंड हैंड तम्बाकू के धुएं, रेडॉन, वायु प्रदूषण के अन्य रूपों में सांस लेने से हो सकते हैं। वैसे मौसम बदलने के साथ सांस से जुड़ी गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ता है। सांस की बीमारी होने पर आपको अस्थमा, निनोमिया, टीबी आदि होने के कारण समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में जानते हैं सांस के मरीजों को कौन सी चीजें नहीं खानी चाहिए। 

मूंगफली
सांस की बीमारी से जुड़े मरीज को मूंगफली का सेवन नहीं करना चाहिए। कई बार मूंगफली से भी एलर्जी होने लगती है। ऐसे में मूंगफली का सेवन न के बराबर करें।

दूध
दूध अस्थमा के पेशेंट के लिए नुकसानदेह माना जाता है। कई बार दूध पीने बाद, सांस के मरीजों को खासी, गले में तकलीफ और सांस लेने में दिक्कत महसूस होती है।

pc-1mg