Lifestyle
Health Tips: इस बारिश में भी बिना गर्मी के आ रहे है ज्यादा पसीने तो हो सकता है ये कारण
- byEditor
- 16 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम चल रहा है और घर में पंखे चल रहे हैं और इसके बाद भी आपको पसीना आता है तो यह कोई नार्मल बात नहीं हैं इसके कई कारण हो सकते है। ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है। आपको अगर पसीने ज्यादा आ रहे है तो उसका ये कारण भी हो सकता है।
ओवरएक्टिव थायराइड
आपको अगर बिना गर्मी के भी पसीने आ रहे हैं तो यह थायराइड की प्रॉब्लम है, तो इसमें आपको बहुत ज्यादा पसीना आ सकता है। थायराइड ग्लैंड डिसऑर्डर जैसे मेनोपॉज, डायबिटीज या हार्ट जैसे रोगों से इंसान जूझ रहा होता है, तो उस व्यक्ति को ज्यादा पसीना आता है।
डायबिटीज
इसके साथ ही आपको डायबिटीज है और शरीर में एड्रेनालाईन हार्माेन रिलीज होता है तो इस वजह से भी व्यक्ति को बहुत ज्यादा पसीना आ सकता है।
pc- abp news