Health Tips: बचे रहना हैं गर्मी में तो नहाते समय पानी में मिला ले ये फूल, नहीं लगेगी लू

इंटरनेट डेस्क। देश के कई राज्यों में गर्मी का प्रकोप भारी चल रहा है। ऐसे में राजस्थान में तो हाल ही बेहाल है। इस बीच लोगों को गर्मी से बचने की भी सलाह दी जा रही है और उन्हें बाहर निकलने के लिए कम ही कहा जा रहा है। लेकिन आपको अगर लू से बचना हैं  तो आप नाहते समय कुछ फूलों को पानी में डाल ले ताकी आप लू से बच सकते है। 

पलाश के फूलो का
आप जब भी स्नान करें तब आप पानी में पलाश के फूलों को डाल दे। इन फूलों को नहाते समय पानी के अंदर भिगोकर रखना है और कुछ देर बाद इस पानी से स्नान करना है, जिससे आपका शरीर ठंडा और तरोताजा हो जाएगा।

कही भी मिल जाएंगे
वैसे तो आप चाहे तो आपको ये फूल किसी बड़े पार्क या बगीचे में भी मिल जाएंगे। इसके अलावा आप राजस्थान में रहते हैं तो आयुर्वेदिक चिकित्सालय में इन दिनों पलाश के फूलों की सप्लाई भरपूर मात्रा में की जा रही है। आप वहां से भी ले सकते है।

pc- tv9