Health Tips: डायबिटीज होने पर आपके शरीर का ये अंग देता हैं आपको संकेत, जान ले कैसे

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में काम की भागदौड़ और उसके साथ ही खान पान के तौर तरीकों ने सबकुछ बदलकर रख दिया है। इसके साथ ही लोगों को डायबिटीज जैसी बीमारी भी घेरने लगी हैं जो लोगों के लिए परेशानी बनती जा रही है। लेकिन डायबिटीज होने से पहले आपकी एड़ियां आपको संकेत दे देती है। जानते हैं कैसे।

एड़ी फटने लगती है
आपको अगर डायबिटीज होता हैं तो ब्लड सर्कुलेशन कम होने लगता हैं। इस वजह से त्वचा में ड्राईनेस आने लगती है और इसका असर पैर और एड़ी पर दिखता है। एडी के फटने से दर्द काफी ज्यादा बढ़ सकता है।

एड़ी में सूजन और दर्द
डायबिटीज की वजह से एड़ी में सूजन और दर्द  भी बढ़ जाता है। इससे चलने और खड़े होने में परेशानी हो सकती है। यह लक्षण दिन खत्म होने के साथ ज्यादा महसूस होता है।

pc- redcliffelabs.com