Health Tips: बुखार आने पर कब रखें माथे पर पानी की पट्टी, और जान ले उसका सही तरीका

इंटरनेट डेस्क। इस समय बीमारियों का मौसम चल रहा हैं और लोगों को बुखार खूब आ रहा है। ऐसे में बुखार होने पर शरीर का तापमान बढ़ने लग जाता है आ तेज बुखार से घबराहट और बेचौनी होने लगती है। फीवर में बॉडी का टेंपरेचर 100 डिग्री से ज्यादा होना सेफ नहीं माना जाता है। ऐेसे में बुखार उतारने के लिए माथे पर पानी की पट्टी रखकर बुखार उतारने की कोशशि भी की जाती है, ऐसे में जानेंगे ये कब करना चाहिए। 

कब माथे पर रखें पानी की पट्टी
डॉक्टर्स की माने तो जब फीवर 104 या उससे ज्यादा हो, तब ठंडे पानी की पट्टी करने से फायदा हो सकता है। लेकिन यह भी पता होना चाहिए कि यह बुखार भगाने का कोई इलाज नहीं है। डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

पानी की पट्टी करने का सही तरीका
एक सूती कपड़ा लें
सामान्य तापमान वाले साफ पानी से ही पट्टी करें
पानी में पट्टी भिगोकर, उसे सही तरह निचोड़ लें और फिर माथे पर रखें
सिर्फ माथे पर पट्टी ही नहीं पूरे शरीर में स्पंज करें
पीठ, छाती, तलवों पर भी पानी की पट्टी रख सकते हैं

pc- navbharat