Health Tips: पसीने के कारण क्यों आती है आपकी बॉडी से बदबू और कैसे कर सकते हैं बचाव

इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम हैं और इस मौसम में भी लोगों को उमस के कारण खूब पसीना आता है। इस स्थिति में आपके शरीर से पसीने की बदबू भी आने लगती है। पसीने की बदबू शर्मिंदगी का कारण बन जाती है। इससे बचने के लिए लोग कई जतन करते हैं लेकिन कई बार इन सबके बावजूद पसीने की दुर्गंध दूर नहीं होती है। तो जानते है आज इसके कारण और कैसे दूर करें बदबू को।

पसीने से बदबू क्यों आती है
1 हार्मोंनल उतार-चढ़ाव की वजह से पसीना निकलता हैं और शरीर से बदबू आ सकती है। 
2 पसीने की दुर्गंध का कारण खराब मेडिकल कंडीशन भी हो सकती हैं। डायबिटीज, मोटापा, थाइरॉयड, किडनी डिजीज, इंफेक्शन और गाउट की वजह से पसीने से बदबू आ सकती है।
3 स्ट्रेस, घबराने या तनाव से भी बहुत ज्यादा पसीना निकलता है और इसमें से बदबू आती है

पसीने की बदबू दूर करने के उपाय
1 पसीने की बदबू से बचना चाहते हैं तो शरीर की स्वच्छता बनाए रखें
2 एक कटोरी में नींबू रस, दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर नहाने से पहले अंडरआर्म्स पर 15 मिनट लगाकर रखें, बदबू नहीं आएगी
3 अंडरआर्म्स को साफ रखकर पसीने की बदबू को काफी हद तक खत्म कर सकते हैं 
4 स्प्रे बोतल में गुलाब जल रखकर हमेशा अपने साथ कैरी करें, जब भी अंडरआर्म्स से बदबू आए तो इसे स्प्रे करें।

pc- aaj tak