Health Tips: इन आयुर्वेदिक तरीके से उतार सकते हैं आप भी बुखार, जान ले उनके बारे में

इंटरनेट डेस्क। मौसम बदल रहा हैं और इस बदलते मौसम में आप भी खांसी, बुखार जैसी बीमारी से परेशान हैं तो आपको बुखार के लिए डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं हैं और वो इसलिए की आप घर बैठे ही बुखार को उतार सकते हैं और वो भी आयुर्वेदिक तरीके से। तो जानते हैं आज बुखार उतारने के आयुर्वेदिक तरीके।

ठंडे पानी की पट्टियां
आपने देखा होगा की पुराने जमाने में बुखार उतारने के लिए ठंडे पानी की पट्टिया की जाती थी। जिसे आज भी डॉक्टर सजेस्ट करते हैं। ठंडे पानी में कपड़ा डुबाकर माथे पर रखने से बुखार जल्दी उतर जाता है। 

अदरक- पुदीने का काढ़ा
इसके अलावा आप चाहे तो बुखार उतारने के लिए अदरक-पुदीने से बना काढ़ा भी  पी सकते है। ये काफी असरदार साबित हो सकता है। पानी में अदरक और पुदीने की कुछ पत्तियां डालकर इसे अच्छे से खौला लें। दिन में दो बार इसे पिएं। बुखार उतर जाएगा।

pc- www.myupchar.com