
बंता भाई ये साढ़ू भाई किस रिश्ते को कहते हैं?
संता, बंता की बात को सुनकर जोर जोर से हंसा और बोला
बंता भईया जब 2 अलग अलग आदमी एक ही कंपनी द्वारा ठग लिये जाते हैं,
तो उन दोनों आदमियों का रिश्ता साढ़ू भाई का कहलाता हैं।
पापा और 15 साल का गट्टू होटल गए
पापा- वेटर एक बीयर और एक आईसक्रीम लाओ
बेटा- पापा आईसक्रीम क्यों आप भी बीयर लीजिए ना
फिर गट्टू पर चप्पलों की हुई बरसात