HMPV Virus: राजस्थान में भी हुई HMPV Virus की एंट्री, बच्चे का अस्पताल में चल रहा उपचार, अस्पतालों को किया गया अलर्ट

इंटरनेट डेस्क। एचएमपीवी वायरस का कहर जहां चीन में दिखाई दे रहा हैं वहीं अब ये  दूसरे देशों में भी पैर पसार रहा है। भारत में भी एक ही दिन में इस वायरस के आठ मरीजों की पुष्ठि हुई है। इनमें से एक राजस्थान के डूंगरपुर जिले के साबला इलाके के रीछा गांव में भी मिला है। यहां एक 2 महीने के बच्चे में कोरोना जैसे चीनी वायरस एचएमपीवी की पुष्टि हुई है। बच्चा 12 दिनों से गुजरात के एक अस्पताल में भर्ती है, बच्चा अभी स्वस्थ बताया जा रहा है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो डूंगरपुर के साबला इलाके के एक 2 महीने के बच्चे को सर्दी, खांसी की शिकायत होने पर गुजरात के मोडासा लेे गए थे। जहा बच्चे को आराम नहीं मिलने पर परिवार के लोग उसे गुजरात के अहमदाबाद में  एक हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां बच्चे की जांच की गई तो बच्चे में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि हुई हैं।

चल रहा हैं इलाज
खबरों की माने तो फिलहाल बच्चे का इलाज गुजरात के अहमदाबाद में चल रहा है और उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। इधर राजस्थान सरकार ने डूंगरपुर में केस सामने आने के बाद एडवायजरी जारी की है। राजस्थान सरकार ने सभी अस्पतालों को अलर्ट किया है। वहीं राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि इस वायरस से घबराने की जरुरत नहीं है।

सभी मेडिकल कॉलेज अलर्ट पर
खबरों की माने तो स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि एचएमपीवी वायरस 2001 में डिक्टेट हुआ था। यह सर्दियों के समय में आता है, इसके लक्षण सर्दी और खांसी से जुड़े हैं। हमारे जितने भी मेडिकल कॉलेज हैं, उनको अलर्ट कर दिया है सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है कि सर्दी और खांसी के जितने भी केस आ रहे हैं, उनकी सैंपलिंग करें।

pc- jagran