HSSC Constable recruitment 2026: 5500 पदों पर 11 जरवरी से आवेदन करने का सुनहरा मौका, चेक करें डिटेल्स
- byvarsha
- 05 Jan, 2026
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती परीक्षा का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने ग्रुप-C पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) पास किया है, वे HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर दिए गए लिंक के ज़रिए पुलिस कांस्टेबल पद के लिए भर्ती अभियान के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
ज़रूरी तारीखें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, एप्लीकेशन विंडो ऑफिशियली 11 जनवरी, 2026 को खुलेगी और 25 जनवरी, 2026 को बंद हो जाएगी।
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख और परीक्षा की तारीख बाद में बताई जाएगी।
वैकेंसी डिटेल्स
नोटिफिकेशन के अनुसार, कांस्टेबल पद के लिए कुल 5,500 वैकेंसी भरी जाएंगी। इनमें से 4,500 वैकेंसी पुरुष कांस्टेबल के लिए, 600 महिला कांस्टेबल के लिए और 400 GRP कांस्टेबल के लिए हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन इन तरीकों से होगा
फिजिकल टेस्ट
रिटेन टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल चेक अप
हर स्टेज पास करने के बाद कैंडिडेट का नाम मेरिट लिस्ट में जोड़ा जाएगा।
एप्लीकेशन फीस
HSSC ने इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के लिए एप्लीकेशन फीस माफ कर दी है, इसका मतलब है कि कैंडिडेट्स को इस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट ड्राइव के लिए अप्लाई करते समय कोई फीस नहीं देनी होगी।
HSSC कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2026 के लिए अप्लाई कैसे करें
स्टेप-1: ऑफिशियल नोटिफिकेशन में अपनी क्वालिफिकेशन चेक करें।
स्टेप-2: HSSC वेबसाइट पर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप-3: फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
स्टेप-4: एप्लीकेशन सबमिट करें और अपने लिए एक कॉपी प्रिंट कर लें।
कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए रेगुलर इंटरवल पर ऑफिशियल HSSC वेबसाइट देखते रहें।





