ICC Test Rankings: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत का धमाका, टॉप 10 में शामिल हुए ये गेंदबाज
- byShiv sharma
- 14 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 4-1 से मात देकर टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान तो हालिस किया की हैं साथ ही साथ टीम के खिलाड़ियों ने भी इस टेस्ट रैंकिंग में अपना परचम पहराया है। इस रैकिंग में बल्लेबाजों ने अपना नाम किया ही हैं अब गेंदबाजों ने भी इसमें कमाल दिखा दिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारत के स्पिनर अश्विन टेस्ट में नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने अपने ही टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर टेस्ट रैंकिंग में अपनी बादशाहत हासिल की है। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में अश्विन का परफॉर्मेंस शानदार रहा था।
इस सीरीज में अश्विन ने कुल 26 विकेट लिए थे। अश्विन टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे। अश्विन के बाद टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड हैं, वहीं, बुमराह अब टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
pc- espncricinfo.com