ICC Tournaments: भारत के पास एक और आईसीसी टूर्नामेंट खिताब जीतने का मौका, जाने कब होगा अगला इवेंट

इंटरनेट डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार 2 साल में 2 आईसीसी ट्रॉफी जीतने में सफल रही। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल 2025 की तैयारी में भी जुटे हैं। जिसका 22 मार्च से आगाज होगा। इसके बाद फिर से खिलाड़ी इंग्लैंड के दौरे पर जाएंगे। 

भारत के निशाने पर एक और आईसीसी ट्रॉफी
वैसे अब चर्चा यह हैं की  भारतीय टीम अब कौनसी आईसीसी टूर्नामेंट खेलेगी।  टीम इंडिया अगले साल ही आईसीसी ट्रॉफी में शिरकत करेगी। ये टूर्नामेंट टी 20 वर्ल्ड कप 2026 होगा, जिसमें टीम इंडिया अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी। टी20 वर्ल्ड कप 2026 फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा।

इंग्लैंड का दौरा करेगी
बता दें कि इसके पहले भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी। यहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद अलगे साल भारत आईसीसी टूर्नामेंट खेलेगा। 

pc- espncricinfo.com