ind va eng: इंग्लैंड के खिलाफ चला कोहली का बल्ला तो फिर क्रिस गेल को इस मामले में छोड़ देंगे पीछे
- byShiv sharma
- 05 Feb, 2025
इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच तीन मैचांे की वनडे सीरीज कल से शुरू होने जा रही है। ऐसे में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी छह महीने बाद वनडे फॉर्मेट में खेलने उतरेंगे। हालांकि अभी उनकी फॉर्म सहीं नहीं हैं लेकिन फैंस को उम्मीद है कि कोहली जल्द ही फॉर्म में लौटेंगे।
बता दें कि विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अब तक 1340 रन बनाए हैं। अगर वह आगामी वनडे सीरीज में 293 रन बना लेते हैं तो वह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में विराट कोहली वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ देंगे।
वहीं भारत के पूर्व कप्तान अगर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 195 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह भारत बनाम इंग्लैंड वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। एमएस धोनी के नाम ये रिकॉर्ड है। उन्होंने 1546 रन बनाए हैं।
pc- bhaskar