ind vs aus: जाने कब खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा T-20 मैच, जान ले टाइमिंग भी

इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच गुरूवार को खेला जाएगा। आपको बता दें कि इस मैच के पहले यह सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। एक मैच बारिश से बाधित हो चुका है। इस बीच सीरीज के अगले मैच को लेकर जान लेते हैं सबकुछ
6 नवंबर को खेला जाएगा सीरीज का अगला मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला कैरारा ओवल, क्वींसलैंड में खेला जाएगा। ये मैच 6 नवंबर यानी दिन गुरुवार को खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समय अनुसार एक बजकर 45 मिनट पर खेला जाएगा। 

सीरीज के बीच टीमों में किया गया है बदलाव
चौथा मैच जो भी टीम अपने नाम करेगी, उसकी सीरीज जीत की संभावना ज्यादा प्रबल हो जाएगी, वहीं वो टीम फिर सीरीज हारेगी भी नहीं। इसलिए अगला मैच काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है। हालांकि अगले मैच से पहले दोनों टीमों ने अपने अपने स्क्वाड में कुछ बदलाव किए हैं। टीम इंडिया से कुलदीप यादव को वापस बुला लिया गया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड को भी डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए भेज दिया है।

PC- espncricinfo.com