ind vs aus: जाने कितने बजे शुरू हो जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला

इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी20 इंटरनेशनल के लिए मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। पांच मैचों की सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस बीच इससे पहले कि मैच शुरू हो, आपको पता होना चाहिए कि मुकाबला भारत में कितने बजे से शुरू होगा।

पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस बीच मैच के टाइम की अगर बात की जाए तो मैच भले ऑस्ट्रेलिया में हो रहे हों, लेकिन भारत में दोपहर से लेकर शाम तक ये मैच चलेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय समय अनुसार एक बजकर 45 मिनट पर शुरू हो जाएगा। 

यानी ठीक पौने दो बजे पहली बॉल डाल दी जाएगी। इससे आधे घंटे पहले यानी एक बजकर 15 मिनट पर टॉस होगा। अगर पूरे 40 ओवर का मैच चला तो ये साढ़े पांच से छह बजे तक चलता हुआ नजर आएगा। यानी शाम होने से पहले ही मैच खत्म हो जाएगा।

pc- espncricinfo.com