ind vs eng: भारत की जीत पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने दिया चौंकाने वाला रिएक्शन

इंटरनेट डेस्क। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के बाद बैक टू बैक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज तो चल रही है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीमें भी आमने-सामने हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टीम इंडिया की जीत पर चौंकाने वाला रिएक्शन दिया है।

जानकारी के अनुसार पैट कमिंस ने कहा, ‘मैं भारत और इंग्लैंड की सीरीज नहीं देख रहा था। हो सकता है मार्नस लाबुशेन ने अपनी नजर बनाई हो। उन मैदानों पर गेंदबाज कौन ही बनना चाहेगा? मै बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं। इस हफ्ते टेस्ट क्रिकेट देखा, दोनों मुकाबलों की अगर तुलना करें तो ऐसा लगा जैसे कोई 2 अलग-अलग खेल चल रहा हो। 

बारबाडोस में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। जहां पर 3 पारियों में तो 200 रनों का भी आंकड़ा पार नहीं हुआ। जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक बार 300 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट मैच में भी कुछ ही हाल नजर आया। इस मुकाबले में तो एक भी पारी में 300 रन नहीं बने। 

pc- news24