ind vs eng: चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, अब खिलाड़ी दो टेस्ट मैचों से हुआ बाहर

इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट शुरू होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। 23 से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले इस मैच से पहले भारतीय टीम केे चार खिलाडिय़ों को चोट की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तीन खिलाड़ी पहले ही चोटिल थे। अब ऑलराउंडर नितीश रेड्डी के भी चोटिल होन से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा।

खबरों के अनुसार, 22 साल के रेड्डी सीरीज के आखिरी दो मैचों से बाहर हो गए हैं। नितीश रेड्डी को रविवार को जिम में ट्रेनिंग करते समय घुटने में चोट लगी थी। स्कैन में उनके लिगामेंट डैमेज का खुलासा हुआ है।

नितीश कुमार रेड्डी की जगह पर अब चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर को जगह मिल सकती है। इससे पहले अर्शदीप सिंह, आकाश दीप और ऋषभ पंत चोट की परेशानी से जूझ रहे हैं।

pc- espncricinfo.com