ind vs eng: वनडे सीरीज के लिए बदली टीम इंडिया, ये 10 खिलाड़ी हुए बाहर

इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 4-1 से जीतने वाली टीम इंडिया अब इंग्लैंड के साथ में वनडे सीरीज खेलेगी। पिछली तीन टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे। लेकिन सबसे बड़ी बात यह हैं की जीस टीम ने टी20 सीरीज जीती हैं वो बदलने जा रही है, जब टीम टी20 से वनडे में जा रही हैं, तो टीम भी पूरी तरह बदलने जा रही है। 

जानकारी के अनुसार टी20 टीम से जुड़े दस खिलाड़ी अब आपको वनडे में नजर नहीं आएंगे। 9 दूसरे खिलाड़ी फिर से वनडे टीम से जुड़े हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो टी-20 सीरीज में भी टीम थे, तो वे वनडे में भी खेलते दिखाई पड़ेंगे। 

वनडे टीम में नहीं दिखेंगे टी20 के ये दस खिलाड़ी
व्हाइट-बॉल के इस संस्करण में संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दबे, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह और धु्रव जुरेल को मिलाकर टी20 टीम का हिस्सा रहे ये दस खिलाड़ी वनडे टीम में नजर नहीं आएंगे। वहीं कप्तान रोहित के साथ विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, केएल राहुल की वनडे टीम में वापसी होगी।

pc- espncricinfo.com