ind vs eng: भारत इंग्लैंड के बीच यहां खेला जाएगा तीसरा टी20 मुकाबला, घर बैठें यहां देख सकते हैं आप भी
- byShiv
- 27 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जाएगा। यह मुकाबला मंगलवार को निरंजन शाह स्टेडियम में आयोजित होगा। टीम इंडिया सीरीज के दोनों मैच जीत चुकी हैं और तीसरे टी20 मैच के लिए तैयारी शुरू कर दी है। फैंस इस मुकाबले को घर बैठे देख सकेंगे, लेकिन इसके लिए स्मार्टफोन में जियो सिनेमा ऐप या हॉटस्टार होना जरूरी है।
दरअसल जियो सिनेमा और हॉटस्टार का मर्जर हो गया है, लेकिन फैंस इनमें से किसी ऐप पर भी मैच देख सकेंगे। जियो सिनेमा अपने दर्शकों को मैच फ्री दिखाने के लिए एक निश्चत टाइम देता है, लेकिन यह महीने में सिर्फ एक बार ही मिलता है, इसके बाद सब्सक्रीप्शन लेना होता है।
टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मैच 7 विकेट से जीता था, इसके बाद दूसरे मैच में 2 विकेट से जीत दर्ज की। यह मुकाबला चेन्नई में खेला गया, बता दंे कि टीम इंडिया अगर तीसरा मैच जीत जाती हैं तो वह सीरीज पर कब्जा कर लेगी।
pc- espncricinfo.com