Sports
IND vs NZ: वॉशिंगटन सुंदर के बाहर होने के बाद इस खतरनाक खिलाड़ी की हुई भारतीय टीम में एंट्री
- byShiv
- 13 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के रविवार को खेले गए पहले वनडे में मिली जीत के बाद भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। इस मैच के दौरान चोटिल हुए भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
बीसीसीआई ने वॉशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। भारतीय बोर्ड ने दिल्ली के 26 साल के आयुष बडोनी को सुंदर का रिप्लेसमेंट बना दिया है। आयुष को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है। वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे।
इसके कारण वह वनडे के बाकी बचे हुए दो मैचों से बाहर हो गए हैं। अब दूसरे वनडे से पहले राजकोट में बडोनी भारतीय स्क्वॉड से जुड़ेंगे। आयुष बडोनी तूफानी बैटर होने के साथ ही स्पिन बॉलिंग भी करते हैं।
PC-espncricinfo.com






