ind vs sa: कप्तान शुभमन गिल गुवाहाटी टेस्ट से बाहर! 26 वर्षीय यह खिलाड़ी संभालेगा कप्तानी
- byShiv
- 20 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। जानकारी के अनुसार कप्तान शुभमन गिल गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हो गए हैं, गिल को कोलकाता टेस्ट में गर्दन में दर्द महसूस हुआ था, जिसके चलते उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा था, वह दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार गिल दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं, उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत टीम की कमान संभालेंगे। गिल को लेकर बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया था कि वह टीम के साथ गुवाहाटी पहुंच रहे हैं लेकिन उनके खेलने पर फैसला लिया जाना बाकी है।
पहले टेस्ट में भी शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत ने ही कमान संभाली थी, वह उपकप्तान हैं, दूसरे टेस्ट में भी 26 वर्षीय पंत कप्तानी करेंगे, जबकि गिल के बाहर होने से साई सुदर्शन को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।
pc-espncricinfo.com






