India Alliance: दिल्ली चुनावों से पहले इंडिया गठबंधन को झटका, इन दो नेताओं ने कहा केंद्र सरकार से लड़ाई हित में नहीं...

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है, प्रचार प्रसार शुरू हो चुका है। लेकिन इस बीच एक बड़ा मुद्दा चर्चा में बना हुआ है। जी हां चुनाव से ठीक पहले इंडिया गठबंधन में भगदड़ मच गई है। कांग्रेस का साथ एक-एककर उसके अपने छोड़ रहे हैं। पहले आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से अपनी राहें जुदा की, इसके बाद राजद के तेजस्वी से लेकर शिवसेना के उद्धव तक ने इंडिया गठबंधन को खत्म करने की बात कह दी है।

यहां से भी मिला झटका
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इन नेताओं के बाद में अब जम्मू कश्मीर के दो बड़े नेता ने इंडिया गठबंधन को झटका दिया है, ये नेता जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और उनके पिता फारूक अब्दुल्ला है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से 9 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के बारे में बोलत हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के नेतृत्व या एजेंडे के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है, अगर विपक्षी गुट का गठन पिछले साल संसद चुनाव के लिए किया गया था तो उसे भंग कर दिया जाना चाहिए।

मैं कुछ नहीं कह सकताः अब्दुल्ला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दिल्ली चुनाव और इंडिया गठबंधन पर एक सवाल के जवाब में उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि दिल्ली चुनाव से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। वहीं उमर के पिता फारूक अब्दुल्ला ने तो केंद्र सरकार के सामने सरेंडर कर दिया। उन्होंने अपने बेटे का जोरदार बचाव करते हुए कहा कि दिल्ली के साथ लड़ाई जम्मू-कश्मीर के लोगों के हित में नहीं है।

pc- ndtv