India-Canada: राजदूत संजय कुमार वर्मा का पीएम जस्टिन ट्रूडो पर गंभीर आरोप, जान ले आप भी क्या कह गए

इंटरनेट डेस्क। कनाडा और भारत के रिश्ते बिगड़ते ही जा रहे है। ऐसे में भारत ने अपने सभी अधिकारियों को 20 अक्टूबर तक भारत बुला लिया है। ऐसे में कनाडा से लौटे भारतीय राजदूत संजय कुमार वर्मा ने कनाडा और वहां मौजूद खालिस्तानी समर्थकों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने ऐसा बयान दिया हैं, जिसे सुन एक बार तो कनाडा के पीएम को भी सोचना पड़ेगा। इस मामले में संजय कुमार वर्मा का कहना है कि खालिस्तानी चरमपंथी और आतंकवादी कनाडा सुरक्षा खुफिया सेवा के लिए एक कीमती एसेट की तरह है।

इंटरव्यू में कही ये बात
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कनाडा स्थित सीटीवी न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में  कहा कि जस्टिन ट्रूडो सरकार ने हर समय और हमेशा खालिस्तानी चरमपंथियों को प्रोत्साहित किया है. उन्होंने कहा कि मैं यह भी जानता हूं कि इनमें से कुछ खालिस्तानी चरमपंथी और आतंकवादी सीएसआईएस की गहरी संपत्ति हैं, मैं फिर से कोई सबूत नहीं दे रहा हूं। बता दें कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि खालिस्तानी अलगाववादी निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट शामिल थे। 

भारत ने दिया था जवाब
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ऐसे मौके पर भारत ने आरोप को बेतुका और प्रेरित बताया था। भारत ने कनाडा सरकार पर अपने आरोपों को साबित करने के लिए ठोस सबूत देने को कहा था, लेकिन ट्रूडो ऐसा नहीं कर पाए। इसके बाद पिछले सप्ताह, कनाडाई पीएम ट्रूडो ने भारत सरकार पर कई और गंभीर आरोप लगाए। कनाडा सरकार ने निज्जर हत्या मामले की जांच में वरिष्ठ राजनयिकों को पर्सन ऑफ इंट्रेस्ट बताया था, जिसके बाद दोनों देशों के रिश्ते और खराब हो गए।

pc- tv9