India-Canada: ब्रैम्पटन में खालिस्तानी चरमपंथियों ने मंदिर में हिंदू भक्तों पर किया हमला, कनाड़ा के सांसद ने किया विरोध
- byShiv sharma
- 04 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। पिछले एक महीने से भारत और कनाडा के रिश्तों में कड़वाहट देखी जा रही हैं और वो भी उस स्तर पर की दोनों देशों के राजनायकों ने सब कुछ छोड़ अपनी वतन वापसी कर ली है। इसके साथ ही अब एक और नई घटना सामने आई हैं जिसने सबको चौंका दिया है। जी हां खबरों की माने तो ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर परिसर में खालिस्तानी चरमपंथियों की ओर से हिंदू-कनाडाई भक्तों पर हमला करने की घटना हुई हैं और इसकर अब निंदा हो रही है। ऐसे में कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने भी इसको लेकार निंदा की है।
क्या कहा कनाडाई सांसद ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने इस हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि खालिस्तानी चरमपंथियों ने लाल रेखा पार कर ली है, जो कनाडा में हिंसक उग्रवाद के उदय को उजागर करता है। आर्य ने एक्स पर हमले का एक वीडियो साझा किया और लिखा, आज कनाडाई खालिस्तानी चरमपंथियों ने एक लाल रेखा पार कर ली है, ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के परिसर के अंदर हिंदू-कनाडाई भक्तों पर खालिस्तानियों की ओर से किया गया हमला दिखाता है कि कनाडा में खालिस्तानी उग्रवाद कितना हिंसक और बेशर्म हो गया है।
आर्य पहले भी उठा चुके ये मुद्दा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आर्य पहले भी कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हुए हमलों को उठा चुके हैं। जुलाई में आर्य ने हिंदू-कनाडाई समुदायों पर निर्देशित हिंसा पर गहरी चिंता व्यक्त की थी। एक पोस्ट में तब उन्होंने लिखा था, एडमॉन्टन में हिंदू मंदिर स्वामीनारायण मंदिर में फिर से तोड़फोड़ की गई है, पिछले कुछ वर्षों के दौरान, ग्रेटर टोरंटो एरिया, ब्रिटिश कोलंबिया और कनाडा के अन्य स्थानों में हिंदू मंदिरों को नफरत से तोड़ दिया जा रहा है।
pc - tv9