India-Pak: भारत का पाकिस्तान पर एक और सख्त एक्शन, पाक हाई कमीशन के एक अधिकारी को 24 घंटे में देश छोड़ने के आदेश

इंटरनेट डेस्क। पहलागाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर कर उसके अकल ठिकाने लगा दी। उसके बाद अब एक बार फिर से पाकिस्तान हाई कमीशन के एक अधिकारी को भारत सरकार ने 24 घंटे के अंदर देश छोड़ने का आदेश दिया है। भारत ने पाकिस्तान हाई कमीशन के एक अधिकारी को पर्साेना नॉन ग्राटा घोषित किया है। इसका मतलब है कि भारत सरकार उन्हें स्वीकार नहीं करती है। उन पर आरोप है कि उन्होंने ऐसे काम किए जो उनके पद के नियमों के खिलाफ थे।

लिया बड़ा फैसला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारत सरकार ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब दोनों देशों के बीच तनाव चल रहा है। बुधवार को पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी चार्ज डी’अफेयर को तलब कर एक डिमार्शे सौंपा गया। उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया गया कि भारत में तैनात कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी अपने विशेषाधिकारों और दर्जे का दुरुपयोग न करे। बता दें कि पर्साेना नॉन ग्राटा किसी भी विदेशी राजनयिक को अवांछनीय घोषित करने की वह स्थिति होती है, जिसमें उसे मेजबान देश से तुरंत चले जाने को कहा जाता है। 

13 मई को भी हुई थी कार्रवाई
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इससे पहले 13 मई को कथित जासूसी में संलिप्तता के कारण पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को निष्कासित कर दिया गया था। तब विदेश मंत्रालय ने कहा था कि यह अधिकारी भारत में अपने राजनयिक पद की गरिमा के अनुरूप आचरण नहीं कर रहा था, इसलिए उसे 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने के लिए कहा गया है।

pc- india tv news