India-Russia: पुतिन ने मान ली पीएम मोदी की ये बड़ी बात, अब नहीं होना पड़ेगा भारत को इसके लिए.....
- byShiv sharma
- 11 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय रूस यात्रा पर थे और उसके बाद उनकी यात्रा पूरी हो चुकी है। वहां पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच कई मुद्दों पर बात हुई है। ऐसे एक चर्चा यह भी हुई हैं कि रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते भारतीय सेनाओं के कई रक्षा उपकरणों की मरम्मत नहीं हो पा रही है।
लेकिन, अब इसका समाधान निकलता हुआ दिख रहा है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच शिखर वार्ता के दौरान दोनों देश भारत में ऐसे कलपुर्जों के संयुक्त उत्पादन पर सहमत हुए हैं जिनकी जरूरत दोनों देशों को होती है।
मीडिया रिपाटर्स की माने तो सेना से जुड़े सूत्रों ने इस घोषणा को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे तीनों सेनाओं को उन उपकरणों को सेवा के योग्य बनाने में मदद मिलेगी, जिनके लिए रूस या यूक्रेन से कलपुर्जों की आपूर्ति पिछले दो सालों से युद्ध के चलते ठप पड़ी हुई है।
pc- aaj tak