India-US: मोदी और ट्रंप के बीच नहीं हुई कोई बात, अमेरिकी राष्ट्रपति के दावों की भारत ने खोली पोल
- byShiv
- 17 Oct, 2025

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते है। वो कभी कभी कुछ ऐसा बोल जाते हैं जो हलचल मचा देता है। हाल ही में भारत-अमेरिका रिश्तों को लेकर एक नई बात उन्होंने की है। ट्रंप ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन कर आश्वासन दिया कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा, लेकिन भारत सरकार ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है।
क्या कह रहा भारत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारत के विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप के बीच हाल में किसी तरह की फोन कॉल नहीं हुई है, मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को एक बयान में कहा, “मेरी जानकारी में ऐसा कोई बातचीत या फोन कॉल कल दोनों नेताओं के बीच नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार ट्रंप ने बुधवार को वॉशिंगटन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें उसी दिन फोन किया और आश्वासन दिया कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा।
भारत ने किया खंडन
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जब यह बयान सुर्खियों में आया, तो भारत के विदेश मंत्रालय ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्रंप के दावे को झूठा बताया और कहा कि ऐसा कोई फोन कॉल या बातचीत नहीं हुई है, मंत्रालय के इस बयान के बाद ट्रंप का दावा संदिग्ध नजर आने लगा है।
pc- aaj tak