Indian Idol 15: कौन से गाने की वजह से चर्चा में आ गया इंडियन आइडल, जज भी नहीं जानते गाने के असली गायक कलाकार को!
- byShiv
- 11 Nov, 2024

इंटरनेट डेस्क। एक बार फिर से इंडियन आइडल शो के नए सीजन का आगाज हो चुका है। इस शो के आने के साथ ही नए नए गायक कलाकार सामने आते है। वैसे इस शो सिंगिंग के साथ साथ कई ड्रामे भी देखने को मिलते है। जिसकी वजह से भी यह ज्यादा चर्चा में रहता है। इस बार भी शो के शुरू होने के साथ-साथ इस पर एक नया विवाद भी देखने को मिला। ये था सबसे ज्यादा वायरल होने वाली राधा श्रीवास्तव की परफॉर्मेंस पर। इंडियन आइडल 15 के ऑडिशन में जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हुई वह थीं रसगुल्ला गाना गाने वाली राधा।
क्या हुआ
डनके रई..रई...रई... जैसे स्टाइल को देखकर जज मंत्रमुग्ध हो गए। वो इतने पगला गए कि जोर जोर से टेबल पीटने लगे, खुद भी गाने लगे तो सिंगिंग शो का महिमामंडन करते दिखे। मगर यहां वह भूल गए कि रसगुल्ला जैसा फेमस लोकगीत के ओरिजनल सिंगर आखिर कौन हैं? क्या इन्हें पता भी था, या बस जज की कुर्सी पर बैठकर बड़ी बड़ी बातें करके टीआरपी लाने पर ही इनका ध्यान होता है।
कैसे हुआ विवाद
इंडियन आइडल 15 के ऑडिशन के बाद राधा का क्लिप खूब वायरल हुआ। जहां वह रसगुल्ला गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देती नजर आईं। इसके बाद शो के जज विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल और बादशाह उत्साह के मारे कुर्सी से उठ खड़े होते हैं। कुल मिलाकर, देश के सबसे बड़े सिंगिंग शो से इतनी अपेक्षा करना गलत नहीं है कि वह लोक संगीत को भी तवज्जों दे। अगर कोई कंटेस्टेंट ऐसे गीतों को चुनते हैं तो इनके पीछे के असली हीरो की कहानी बताने का भी इन्हें दम रखना चाहिए। साथ ही, जजों को लोक गायिकी का सपोर्ट भी करना चाहिए और जानकारी रखने के साथ-साथ आज की पीढ़ी को जागरुक भी करना चाहिए।
pc- x.com