INDVSBAN: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हरा रचा इतिहास, लेकिन अब भारत से होगा सामना, जान ने आप भी शेड्यूल
- byShiv sharma
- 04 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसके घर में ही रोंद दिया। जी हां 3 सितंबर को बांग्लादेश ने इतिहास रचा, क्योंकि पाकिस्तान की टीम के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर बांग्लादेश ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज जीत ली। पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने पहली बार टेस्ट सीरीज जीती और उसमें भी मेजबानों का सूपड़ा साफ कर दिया।
इससे टीम के हौसले बुलंद जरूर होंगे, लेकिन आने वाले समय में टीम को कड़ी चुनौती से गुजरना होगा, क्योंकि अब बांग्लादेश की टीम को भारत की टीम से भिड़ना है। दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज इसी महीने में खेली जानी है।
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत गुरुवार 19 सितंबर से होगी। ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।
PC- espncricinfo.com