indvsban: भारत के सामने बांग्लादेश हुआ ढ़ेर, 7 विकेट से जीती टीम इंडिया, सीरीज की अपने नाम
- byEditor
- 01 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर लगातार 18वीं सीरीज जीत ली है। उसे पिछली बार इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली थी।
जानकारी के अनुसार बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 95 रन का टारगेट दिया। रोहित शर्मा की टीम ने इसे ज्यादा समय लिए बिना ही हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 98 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में रोहित (8 रन) और शुभमन गिल (6) मेहदी हसन मिराज का शिकार बने। यशस्वी जायसवाल ने शानदार पारी खेली और 45 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की।
इससे पहले मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। कानपुर में शुरुआती 3 दिन बारिश से प्रभावित रहे। पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हो पाया था। उसके बाद दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।
pc-