INDVSBAN: भारत-बांग्लादेश टेस्ट का चौथा दिन, बांग्लादेश टीम के 6 खिलाड़ी लौटे पेवेलियन
- byEditor
- 30 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। लेकिने पहले दिन के मैच के बाद हो रही बारिश से दो दिन खराब हो गए और आज मैच का चौथा दिन है और खेल जारी है। बता दें की पहले दिन के स्कोर के बाद बांग्लादेश ने खेलना शुरू किया है।
ऐसे में बांग्लादेश टीम के छह विकेट गिर चुके है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक मोमिनुल हक 95 रन बनाकर और मेहदी हसन मिराज 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वहीं आज का मैच शुरू होने के साथ ही बांग्लादेश को 112 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। चौथे दिन का यह बांग्लादेश को पहला झटका है। जसप्रीत बुमराह ने मुशफिकुर रहीम को क्लीन बोल्ड किया।
इसके बाद बांग्लादेश को 148 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। सिराज ने लिटन दास को रोहित के हाथों कैच कराया। और उसके बाद 170 के स्कोर पर बांग्लादेश को छठा झटका लगा हैं। अश्विन ने शाकिब अल हसन को सिराज के हाथों कैच कराया है।
PC- espncricinfo.com