INDVSBAN: तीसरे दिन का खेल जारी, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने संभाला मोर्चा, बना ली इतने रनों की बढ़त
- byShiv sharma
- 21 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट का तीसरे दिन का खेल जारी है। तीसरे दिन का आगाज करने शुभमन गिल और ऋषभ पंत की जोड़ी उतरी है। बता दें की खबर लिखे जाने तक दोनों बल्लेबाज मैदान पर हैं और तेजी से रन बना रहे है। भारत का स्कोर दूसरी पारी में 123 के पार हो चुका है।
बता दें की इससे पहले जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को बांग्लादेश की पहली पारी को सस्ते में समेट दिया। बुमराह की शानदार गेंदबाजी का बांग्लादेश के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। उन्होंने 50 रन देकर चार विकेट चटकाये। मोहम्मद सिराज ने (30 रन पर दो विकेट), आकाश दीप (19 रन पर दो विकेट) और रवींद्र जडेजा (19 रन पर दो विकेट) लिए।
ऐसे में भारत की पहली पारी में 376 रन के जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी महज 149 रन पर सिमट गयी। बांग्लादेश को सस्ते में समेटने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ पांच रन बना कर पवेलियन लौटे। यशस्वी जायसवाल भी कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 10 रन बनाये, खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली भी 17 रन बना कर आउट हुए।
PC- espncricinfo.com