INDVSBAN: जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, इन खिलाड़ियों के क्लब में हुए शामिल

इंटरनेट डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज तीसरे दिन का खेल जारी है। इसके पहले दूसरे दिन बांग्लादेश की टीम सस्ते में ही सिमट गई। मैच की पहली पारी में चार विकेट झटके। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 400 विकेट पूरे हो गए। भारत की ओर से 400 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले बुमराह छठे तेज गेंदबाज बन गए हैं।

बता दें की बुमराह से पहले कपिल देव, जहीर खान, जवागल श्रीनाथ, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इसके अलावा बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ औसत के साथ 400 विकेट लेने वाले विश्व क्रिकेट के दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं।

बुमराह ने ग्लेन मैकग्रा, एलन बॉर्डर और सर रिचर्ड हैडली जैसे महान दिग्गज को इस मामले में पछाड़ दिया है। बुमराह के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो भारतीय तेज गेंदबाज ने अपना पहला इंटरनेशनल विकेट स्टीव स्मिथ के रूप में हासिल किया था।

PC- espncricinfo.com