INDVSBAN: रोहित शर्मा के नाम टेस्ट क्रिकेट में दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

इंटरनेट डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। कानपुर टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी के दौरान रोहित ने भले ही 23 रन की पारी खेली लेकिन अपनी इस छोटी सी तेज पारी के दौरान एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

जी हां बता दें कि रोहित अपनी 23 रन की पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाने में सफल रहे। रोहित की पारी में सबसे खास बात ये रही कि हिट मैन ने अपनी पारी के पहले दो गेंद पर छक्का लगाया। ऐसा कर रोहित शर्मा विश्व क्रिकेट के चौथे ऐसे बल्लेबाज बन गए जिनके नाम पारी में पहली दो गेंदों पर छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो। 

रोहित से पहले ऐसा कारनामा वेस्टइंडीज के पूर्व बैटर ईएवी फोफी विलियम्स, सचिन तेंदलुकर, वहीं, भारत के ही उमेश यादव ने साल 2019/20 में रांची टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नंबर 9 पर बैटिंग करते हुए अपनी पारी की पहली दो गेंद पर छक्का लगाया था।

PC- espncricinfo.com