INDVSBAN: बांग्लादेश के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली

इंटरनेट डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। ऐसे में इस सीरीज में कई रिकॉर्ड बनेंगे भी और टूटेंगे भी। इस सीरीज में विराट कोहली के नाम कुछ रिकॉर्ड हो सकते हैं। उनकी टीम में एक बार फिर से वापसी भी हो चुकी हैं। ऐसे में माना जा रहा है की दो मैचों की इस सीरीज में कोहली अपने ही साथी चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ सकते है।

भारत और बांग्लादेश के बीच जो टेस्ट मैच खेले गए हैं, उसमें भारत की और से सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सात टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 820 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 7 टेस्ट मैचों की दस पारियों में 560 रन बनाए हैं। इसके बाद नंबर चेतेश्वर पुजारा का आता है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 5 मैचों की आठ पारियों में कुल 468 रन बनाए हैं।

वहीं अब विराट कोहली का नंबर उनके बाद आता है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक 6 मैचों की 9 पारियों में बल्लेबाजी की है और इस दौरान उनके बल्ले से 437 रन बने है। ऐसे में सीरीज के लिए पुजारा का टीम में चयन हुआ नहीं हैं और कोहली टीम में हैं। ऐसे में कोहली को पुजारा को पीछे करने के लिए 32 रनों की जरूरत होगी। ऐसे में कोहली ,चेतेश्वर पुजारा के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

pc- tv9