indvsban: भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज का आप भी यहा उठा सकते हैं लुत्फ, जाने कहा देख सकते हैं मैच

इंटरनेट डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज खेली जानी है। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। ऐसे में ये तीन मैचों की सीरीज हर किसी के लिए शानदार रहने वाली है। ऐसे में आप ये मैच देखना चाहते हैं तो आपको बता रहे हैं कि आप कहा देख सकते है। 

भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगी। वहीं, अगर आप ओटीटी के जरिए इस मैच का मजा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जियो सिनेमा एप डाउनोड करना होगा। जियो सिनेमा पर आप मैच का मजा फ्री में ले सकते है।

बता दें कि भारत-बांग्लादेश टी20 के सभी मैच शाम 7.00 बजे से खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला टी20 6 अक्टूबर को, दूसरा 9 अक्टूबर को और तीसरा टी20 12 अक्टूबर को खेला जाएगा।

pc- insidesport.in