INDVSENG:यशस्वी जायसवाल ने हासिल की अब ये बड़ी उपलब्धि, गावस्कर और पुजारा को भी छोड़ दिया पीछे

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस मैच के पहले ही टीम इंडिया ने इस सीरीज को अपने नाम कर लिया हैं। वही इस आखिरी मैच को टीम इंडिया जीतकर 4-1 से इंग्लैंड का सफाया करना चाहेगी। वैसे अभी तक मैच भारत के पक्ष में है। वहीं इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए। 

बता दें की वह भारत की तरफ से सबसे कम टेस्ट मैच खेलकर 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए है। साथ ही साथ भारत की तरफ से दूसरी सबसे कम पारियों में रन का यह आंकड़ा छूने वाले बैट्समैन भी बने हैं। 

बता दें की यशस्वी ने टेस्ट में अपने 1000 रन 9वें टेस्ट में पूरा किए हैं और सुनील गावस्कर और चेतेश्वर पुजारा से आगे निकल गए। इन दोनों ने 11-11 टेस्ट मैच खेलकर ये उपलब्धि हासिल की थी जबकी जायसवाल ने ये काम 9 टेस्ट में ही कर दिखाया है।

PC- espncricinfo.com