INDVSENG: पांचवे टेस्ट में विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे यशस्वी जायसवाल! बस करना होगा ये काम
- byAdmin
- 04 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस मैच में यशस्वी जायसवाल विराट कोहली का एक रिकॉर्ड तोड़ने के बहुत करीब है। वैसे बता दें की इस सीरीज में जायसवाल अब तक दो दोहरे शतक लगा चुके हैं और 655 रन बना चुके है।
बता दें की वैसे भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने सबको प्रभावित किया है। इस सीरीज में कई कीर्तिमान अपने नाम कर चुके जायसवाल अब धर्मशाला में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट में कोहली का एक 8 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने के बहुत करीब है।
बता दें की इसके लिए उन्हें कुछ ज्यादा नहीं करना हैं और यशस्वी को सिर्फ एक रन और बनाना है। यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के चार मैचों में 93.57 की औसत से 655 रन बना चुके हैं। ऐसे में वह आखिरी टेस्ट में एक रन बनाते ही इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 655 रन बनाए थे, अब यशस्वी एक रन बनाते ही उनका रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
PC- espncricinfo.com