indvsnz: विरेंद्र सहवाग का ये रिकॉर्ड लगा अब दांव पर, रोहित शर्मा कल के मैच में ही कर सकते हैं अपने नाम
- byShiv sharma
- 15 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में दोनों टीमों की और से तैयारी भी पूरी हैं और सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपने स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है।
इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास इस सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान एक महारिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका भी है। रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान सिर्फ 5 छक्के जड़ देते हैं तो वह सिक्सर किंग बन जाएंगे।
जानकारी के अनुसार रोहित के टेस्ट क्रिकेट में 87 छक्केे हैं। वहीं भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं और इस लिस्ट में पहले स्थान पर वीरेंद्र सहवाग का नाम है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 104 मैचों में 91 छक्के जड़े हैं। ऐसे में रोहित शर्मा पांच छक्के जड़ते ही वीरेंद्र सहवाग से आगे निकल जाएंगे।
pc- cricketcountry-com