INDVSSl: भारत ने श्रीलंका को हरा ये रिकॉर्ड किया अपने नाम, जान ले आप भी
- byShiv sharma
- 29 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। श्रीलंका और भारत के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज के दो मैच भारत ने जीतकर अपने नाम कर लिए हैं और सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। भारत ने टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को डीएलएस मेथड के चलते 7 विकेट से हरा दिया। वहीं इसी के साथ भारत ने सीरीज भी अपने नाम कर ली। इस सीरीज जीतने के साथ टीम इंडिया ने 2 खास रिकॉर्ड भी बनाए।
भारत ने जीती 77वीं टी20 द्विपक्षीय सीरीज
जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को दूसरे टी20 में हराकर सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली। सीरीज का आखिरी मैच अब औपचारिकता है। ऐसे में यह भारत ने टी20 में 77वीं द्विपक्षीय सीरीज जीती है, जोकि किसी भी टीम द्वारा पूरे वर्ल्ड में सबसे ज्यादा है।
एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 में जीत
वहीं भारतीय टीम ने श्रीलंका को यह 21वीं बार टी20 में हराया। यह टी20 फॉर्मेट में भारत की किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत है।
PC- espncricinfo.com