INDVSZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच आज, ये तीन खिलाड़ी दो मैचों के लिए हुए बाहर

इंटरनेट डेस्क। भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज से पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम की यह पहली सीरीज है। इस बार टीम का नेतृत्व शुभमन गिल कर रहे हैं और टीम में सभी नए खिलाड़ियों को मौका मिला है। सीरीज का पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। बता दें की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का फिलहाल कोई खिलाड़ी पहले टी20 मैच में नहीं खेलेगा। 

पहले 2 टी20 में नहीं खलेंगे ये खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से तीन भारतीय खिलाड़ियों को इस दौरे पर टीम में जगह मिली हैं, लेकिन टीम के स्वदेश लौटने में हुई देरी की वजह से यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और संजू सैमसन पहले दो टी20 से बाहर हो गए हैं। उनके रिप्लेसमेंट के रूप में हर्षित राणा, साई सुदर्शन और जितेश शर्मा को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। इसके बाद दो टी20 हो जाने पर फिर से टीम में टी20 वर्ल्ड कप के खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। 

कितने बजे शुरू होगा मैच
मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान आधे घंटे पहले मैदान पर उतरेंगे। मैच आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। 

इंडिया स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, धु्रव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्षित राणा।

PC- NEWS18,jansatta, news18